अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास पर लोगों में खुशी की लहर, नगर में लड्डू बंटे
भूदेव शर्मा शामली। अयोध्या में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया। इसी खुशी में आज देशभर में हर्षोल्लास का माहौल रहा। आज शामली नगर क्षेत्र के भाजपा विधायक तेजेंद्र निरवाल ने मंदिर श्री हनुमान धाम हनुमान टीला पर पूजा अर्चना की व अपने संबोधन में लोगों का आह…
Image
प्रेमवीर बने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैराना, यशपाल धामा लाइन हाजिर
भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो शामली।  गत दिवस 31 जुलाई को थाना कैराना के पंजीठ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्री भूदेव त्यागी की बकरीद के त्यौहार से पूर्व रात्रि ड्यूटी लगाई गई थी, परन्तु उपनिरीक्षक श्री त्यागी बकरीद की संवेदनशीलता के बावजूद ड्यूटी पर नहीं पहुंचे । जिसके सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कैराना श्र…
Image
शामली एशिया का नामचीन जनपद होगा: सुरेश राणा
शामली में राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए  मुख्यमंत्री ने दी अपनी स्वीकृति: राणा  भूदेव शर्मा शामली। प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा है कि शामली जनपद देश में ही नहीं बल्कि एशिया का नामचीन जिला होगा। श्री राणा करनाल रोड स्थित चौधरी सर्विस स्टेशन पर सीएनजी गैस के उद्घाटन अवसर पर अपने विचार व्यक्…
Image
आतंकवाद और हिंसा का करेंगे डटकर विरोध :जिलाधिकारी
भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं,तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतं…
जमीन के लालच में सगे भतीजे ने ली चाचा की जान,दो हत्यारोपी गिरफ्तार
भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली। बीती देर रात्रि  कोतवाली क्षेत्र के गांव ला क में  वेदपाल नाम के 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी शामली तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शामली मय फोर्स के गांव लाक पहुंचे । जहाँ  वेदपाल पुत्र कालूराम निवासी ग्राम लाक थाना…
Image
नोडल अधिकारी ने किया शामली स्टील्स का दौरा सैनिटाइजेशन हेतु टर्नल बनाने के निर्देश
भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली।  कोरोना वायरस(कोविड-19)से प्रभावित मरीजों के उपचार व इनके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम आदि हेतु शासन से जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी प्रेम रंजन सिंह विशेष सचिव सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान  औद्योगिक क्षेत्र स्थित शामली स्टील प्रा० लि…
Image
डीएम व एसपी ने किया बडीऑल व सलेक विहार का दौरा
भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली। कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान आज शामली नगर के हॉट-स्पॉट क्षेत्र बडीआॅल,एवं सलेक विहार शामली का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने दोनों हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सुरक्षा व्यव…
Image
शामली में कोई एक्स्ट्रा छूट नहीं ,शासन से नहीं आई अभी कोई गाइडलाइन :जिलाधिकारी
भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली।  जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद शामली से हरियाणा राज्य के दो बॉर्डर लगते हैं जिसमें कैराना बॉर्डर और बिडोली चेकपोस्ट शामिल है। वहीं हरियाणा की ओर से प्रतिदिन 75 से 80 बसें प्रवासी मजदूरों को लेकर आती है। वही सभी श्रमिकों की स्कैनिंग करके शेल्टर होम में रखा जाता…
Image
शामली से 18500 श्रमिकों को गृह जनपद भेजा : डीएम
भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद शामली से अब तक विभिन्न राज्यों से आने वाले 18530 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेज दिया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने विभिन्न राज्यों से आने वाले अथवा भेजे गए प्रवासी श्रमिकों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि …
शामली मे बन्द दुकानो को 2 से 6 बजे तक मिली खोलने की अनुमति
भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली । जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जो दुकाने प्रातः 7:00 बजे से 12:00 बजे तक खुल रही हैं  उनसे  अतिरिक्त जो दुकानें बंद हैं केवल उन्हें ही सफाई व्यवस्था हेतु खोला जाना निश्चित किया गया है। बन्द दुकानो को आज  17 मई को 2 PM बजे से लेकर 6 PM बजे तक खोला जा सकता है। जिसमे…
नोडल ऑफिसर ने किया पेपर मिल का स्थलीय निरीक्षण
लॉकडाउन के कारण पेपर उत्पादन कम हुआ :अशोक बंसल भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली । कोरोना वायरस(कोविड-19)से प्रभावित मरीजों के उपचार व इनके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम आदि हेतु शासन से जनपद के लिए नामित नोडल ऑफिसर प्रेम रंजन सिंह विशेष सचिव सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अपने स्थलीय निरीक्षण के …
Image
झिंझाना पुलिस ने किया 13 किलो डोडा  पोस्त बरामद 
भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली । पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे एवं इनकी तस्करी में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के अंतर्गत झिंझाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गुज्जरपुर बाईपास से एक सूचना के आधार पर अवैध रूप से तस्करी कर लाए जा रहे डोडा पोस्त के सा…
Image
शामली में आंखों की जांच के लिए दुकाने एवं क्लीनिक खोलने की अनुमति
भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए सम्पूर्ण जनपद शामली की सीमाओं में अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने जनहित को …
Image
अरविंद संगल ने की मुख्यमंत्री से शिक्षण संस्थानों को खोलने की मांग
भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली।  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सेंट आरसी स्कूल के चेयरमैन अरविंद संगल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि छात्र छात्राओं के हित में स्कूलों को भी खोलने की अनुमति दी जाए ताकि छात्रों को समय से शिक्षा  प्…
Image
SHAMLI CORONA UPDATE - शामली में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला मरीजों की संख्या हुई 6  
भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली ।  जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि 24 रिपोट में से 01 मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । नगर के बड़ियाल मोहल्ले के रहने वाला है मरीज।उन्होंने बताया कि पूर्व में बड़ियाल मोहल्ले में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था उसका इस मरीज से क्लोज कांटेक्ट है। उन्होंने बताया कि अ…
Image
पैदल चलकर आये प्रवासियों को दी जाए पूरी सुविधा : जसजीत कौर
अधिकारियों को निर्देश देती जिलाधिकारी जसजीत कौर। भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली। कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त एसडीएम एवं समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारीओ के साथ बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सं…
Image
जिलाधिकारी ने की सुरक्षा सामग्री वितरित
भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत इस महामारी में लगे ड्यूटी पर पुलिस विभाग व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग को 5 सौ पीस फेस मास्क खादीवाले 5 सौ पीस ग्लोव्स तथा 144 पीस लाइफबॉय साबुन …
Image
कोविड-19 से बचने के लिए  किया ब्लिचिंग पाउडर के मिश्रण का छिडकाव
भू गरिमा टाइ म्स ब्यूरो शामली ।  कोरोना वायरस(कोविड-19)से प्रभावित मरीजों के उपचार इनके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम आदि हेतु शासन से जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी प्रेम रंजन सिंह विशेष सचिव सिंचाई विभाग द्वारा अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम ग्राम पंचायत- डेरा सोहजनी उमरपुर, थानाभवन, जनपद-…
Image