भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो
शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं,तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे।हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम रखने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।शपथ समारोह के दौरान अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह,सहित आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।