झिंझाना पुलिस ने किया 13 किलो डोडा  पोस्त बरामद 
भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो

शामली । पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे एवं इनकी तस्करी में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के अंतर्गत झिंझाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गुज्जरपुर बाईपास से एक सूचना के आधार पर अवैध रूप से तस्करी कर लाए जा रहे डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 कि0ग्रा0 डोडा पोस्त बरामद किया है ।


 




बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी मे जुटी हुई है । पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम खुशनूद पुत्र महमूद व नवाजिश पुत्र वासित निवासी गांव टपराना थाना झिंझाना जनपद शामली बताए हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह व कांस्टेबल देवेंद्र तथा तनुज शामिल रहे हैं।