भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो
शामली । जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि 24 रिपोट में से 01 मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । नगर के बड़ियाल मोहल्ले के रहने वाला है मरीज।उन्होंने बताया कि पूर्व में बड़ियाल मोहल्ले में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था उसका इस मरीज से क्लोज कांटेक्ट है। उन्होंने बताया कि अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 6 हो गई है। आज 24 में से 23 नेगेटिव और 01 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। उन्होंने बताया कि 01 जो कोरोना पॉजिटिव केस आया है वह पॉजिटिव मरीज पहले से ही क्वॉरेंटाइन था उसे लेवल 1 कोविड-19 सीएचसी झिंझाना हॉस्पिटल में उपचार हेतु लाया गया है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि बड़ियाल मुहल्ला हॉटस्पॉट पहले से ही घोषित किया हुआ है।