शामली से 18500 श्रमिकों को गृह जनपद भेजा : डीएम
भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद शामली से अब तक विभिन्न राज्यों से आने वाले 18530 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेज दिया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने विभिन्न राज्यों से आने वाले अथवा भेजे गए प्रवासी श्रमिकों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश जनपद शामली में अब तक 376 प्रवासी श्रमिक,व उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के 17695 प्रवासी श्रमिक,बिहार राज्य से 315 प्रवासी,उत्तराखंड से 41 प्रवासी,झारखंड से 31, प्रवासी,मध्य प्रदेश से 72 प्रवासी श्रमिक, कुल 18530 प्रवासी श्रमिकों को आज तक आश्रय स्थलों से 511यूपी रोडवेज की बसों के माध्यम से प्रोटोकॉल के अनुसार कुशलता पूर्वक सभी प्रवासियों को उनके जनपद में भेज दिया गया है।