अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास पर लोगों में खुशी की लहर, नगर में लड्डू बंटे

भूदेव शर्मा


शामली। अयोध्या में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया। इसी खुशी में आज देशभर में हर्षोल्लास का माहौल रहा। आज शामली नगर क्षेत्र के भाजपा विधायक तेजेंद्र निरवाल ने मंदिर श्री हनुमान धाम हनुमान टीला पर पूजा अर्चना की व अपने संबोधन में लोगों का आह्वान किया कि भगवान श्री राम के पद चिन्हों एवं उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लें यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी।



विधायक श्री निरवाल ने उपस्थित लोगों को लड्डू वितरित किये। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान सलिल द्विवेदी व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद संगल, अजय सिंघल, पवन बजरंगी, सुखचैन वालिया, सत्येंद्र तोमर व जनपद के कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। विधायक श्री निरवाल ने कई स्थानों पर एवं मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की व पार्टी कार्यकर्ताओं को राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास पर अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। उधर शाम के समय नगर वासियों ने अपने घरों पर दीप प्रज्वलित कर दीपावली जैसा वातावरण बना डाला कुछ लोगों ने आतिशबाजी करके भी खुशी मनाई।