भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो
शामली। गत दिवस 31 जुलाई को थाना कैराना के पंजीठ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्री भूदेव त्यागी की बकरीद के त्यौहार से पूर्व रात्रि ड्यूटी लगाई गई थी, परन्तु उपनिरीक्षक श्री त्यागी बकरीद की संवेदनशीलता के बावजूद ड्यूटी पर नहीं पहुंचे । जिसके सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कैराना श्री यशपाल धामा द्वारा उनकी गैर हाजिरी थाने पर अंकित करायी गयी ।
जिसके उपरांत गैर हाजिरी अंकित कराये जाने को लेकर हुए विवाद में दोनों द्वारा एक-दूसरे के विरूद्ध कतिपय आरोप-प्रत्यारोप लगाये जाने का मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया है । इस प्रकरण का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक शामली श्री विनीत जायसवाल द्वारा दोनों को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर करते हुए उक्त मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कैराना को सुपुर्द की गई है । पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने डीसीआरबी के प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा को कैराना कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। जबकि यशपाल धामा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।