डीएम व एसपी ने किया बडीऑल व सलेक विहार का दौरा
भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो

शामली। कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान आज शामली नगर के हॉट-स्पॉट क्षेत्र बडीआॅल,एवं सलेक विहार शामली का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने दोनों हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था साफ-सफाई एवं होम डिलीवरी आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरा जिलाधिकारी द्वारा 100 बेड वाले हॉस्पिटल का निरीक्षण कर वहां पर क्वॉरेंटाइन रखे गए लोगों के लिए खाने-पीने और वहां पर साफ सफाई आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के समय उनके द्वारा क्वॉरेंटाइन रखे गए लोगों के संबंध में वार्ता भी की गई।  



जिलाधिकारी को बताया गया कि उनको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है,और खाना भी गुणवत्ता युक्त दिया जा रहा है।इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित डॉक्टरों को क्वॉरेंटाइन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं रोजाना बेडशीट बदलवाने के भी निर्देश दिए।