
भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो
शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत इस महामारी में लगे ड्यूटी पर पुलिस विभाग व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग को 5 सौ पीस फेस मास्क खादीवाले 5 सौ पीस ग्लोव्स तथा 144 पीस लाइफबॉय साबुन आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग को 15 पी पी किट 3 सौ पीस फेस मास्क 3 लियर तथा 144 लाइफबॉय साबुन उपलब्ध कराया गया। श्रीमति कौर ने महामारी ड्यूटी पर लगे समस्त तहसीलों के भूलेख अनुवाद के कर्मचारियों के प्रयोग हेतु 110 इंसुलेटेड स्टील बोतल वितरण कराई । तहसील शामली में 42 लेखपालों 2 रजिस्ट्रार कानूनगो 3 राजस्व निरीक्षक तहसील कैराना के 27 लेखपाल 1 रजिस्टार कानूनगो वह 3 राजस्व निरीक्षक तहसील ऊन के 29 लेखपाल 2 रजिस्ट्रार कानूनगो एवं 1 राजस्व निरीक्षकों को इंसुलेटेड स्टील की बोतल दी गई।