जमीन के लालच में सगे भतीजे ने ली चाचा की जान,दो हत्यारोपी गिरफ्तार
भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो

शामली। बीती देर रात्रि  कोतवाली क्षेत्र के गांव लामें  वेदपाल नाम के 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी शामली तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शामली मय फोर्स के गांव लाक पहुंचे । जहाँ  वेदपाल पुत्र कालूराम निवासी ग्राम लाक थाना कोतवाली जनपद शामली का शव चारपाई पर घर के बाहर पड़ा मिला । पुलिस के अनुसार  मृतक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी । मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक वेदपाल के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया ।



मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना के संबंध में गांव में पास-पड़ोस के व्यक्तियों तथा अन्य लोगों से की गई पूछताछ से घटना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गए। कोतवाली पुलिस ने घटना को अंजाम देने  वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का 12 घंटे के भीतर ही सफल अनावरण करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । पुलिस के अनुसार मृतक वेदपाल के सगे भतीजे द्वारा अपने साथी संग चाचा की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया दोनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त किए गए आलाकत्ल एक पिस्टल देशी .32 बोर व दो जिंदा कारतूस .32 बोर सहित गिरफ्तार कर लिया गयाहै । पुलिस ने गिरफ्तार किए मृतक के भतीजे मोनू से पूछताछ के उपरांत बताया कि मोनू ने अपने एक अन्य साथी के संगअपने 55 वर्षीय चाचा वेदपाल की हत्या जमीन के लालच में करना स्वीकार किया है। पुलिस ने मृतक के भतीजे मोनू व उसके साथी सागर पुत्र सत्येंद्र निवासी ग्राम लाख को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर  व दो जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किए गए हैं।आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।