शामली मे बन्द दुकानो को 2 से 6 बजे तक मिली खोलने की अनुमति
भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो

शामली । जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जो दुकाने प्रातः 7:00 बजे से 12:00 बजे तक खुल रही हैं  उनसे  अतिरिक्त जो दुकानें बंद हैं केवल उन्हें ही सफाई व्यवस्था हेतु खोला जाना निश्चित किया गया है। बन्द दुकानो को आज  17 मई को 2 PM बजे से लेकर 6 PM बजे तक खोला जा सकता है। जिसमें वह केवल साफ-सफाई और रखरखाव का ही कार्य कर सकते हैं। चाहे वह बर्तन हो सराफा हो कपड़ा हो रेडीमेड हो अथवा किसी अन्य प्रकार का व्यवसाय क्यों ना हो। यदि इन दुकानों पर दुकानदारों को किसी भी प्रकार की दुकानदारी करते हुए पाया गया तो उनका चालान कर दिया जाएगा। दुकान पर किसी भी ग्राहक की उपस्थिति दंडनीय होगी। यह समय मात्र साफ सफाई व सुरक्षा हेतु ही दिया गया है। जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि
दुकान पर लोक डाउन का पूर्णतया पालन किया जाना अतिआवश्यक है। अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।