भूदेव शर्मा
भू गरिमा टाइम्स
शामली। नगर के सुप्रसिद्ध स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं की छात्रा ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर शामली का नाम रोशन कर दिया है स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं की छात्रा कुमारी सावी जैन ने 499 अंक प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है सावी जैन की इस सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि ने शामली का नाम देश में रोशन कर दिया है
सावी जैन ने अपने आवास पर एक बातचीत के दौरान कहा कि इस महान उपलब्धि का श्रेय उसके माता-पिता व स्कूल के टीचर्स व प्रबंध तंत्र को जाता है सावी जैन ने बताया कि प्रतिदिन अपने विषयों में रुचि लेकर वह पूरे मनोयोग से अध्ययन करती थी इस दौरान समय से उठना व प्रतिदिन अध्ययन में समय देना उसकी विशेषता रही है सावी ने बताया कि उसके परिवार में सभी शिक्षित हैं लेकिन वह हमेशा कुछ विशेष करने का मन रखती रही है भविष्य में क्या करने के सवाल पर सावी ने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय से आगे की शिक्षा ग्रहण करते हुए आईएएस बनना चाहती हैं इसी उद्देश्य को लेकर वह पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करेगी। सावी जैन को आज स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य आशु त्यागी व प्रबंधन तंत्र के चेयरमैन राजकुमार गर्ग व राजीव गर्ग, रितेश गर्ग ने आशीर्वाद दिया व उसके माता-पिता अंकित जैन व कविता जैन को बिटिया की इस राष्ट्रव्यापी उपलब्धि पर ढेरों बधाइयां दी। सावी के दादा श्री ललित कुमार जैन व दादी उषा जैन ने सावी जैन की महान उपलब्धि पर बेहद खुश नजर आई उधर सावी के देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के अलावा स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल के ही हिमाचल बेनीवाल ने 99% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल की मुस्कान ने 98.6 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।