हिंदी पत्रकारिता दिवस पर किसान यूनियन ने किया पत्रकारों को सम्मानित

शामली। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आज नगर पालिका के सभागार में किसान यूनियन के तत्वाधान में हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक वउनकी टीम ने पत्रकारों को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री मलिक ने कहा की लोकतंत्र में पत्रकारिता चौथा स्तंभ है। पत्रकार बंधु हमेशा समाज के प्रति पूरी निष्ठा व लगनता के साथ समाचारों का संकलन कर समाज में प्रस्तुत करते हैं। आज के कठिन दौर के समय में पत्रकार प्रत्येक क्षेत्र की खबरें संकलन करने में अपनी महती भूमिका अदा करते हैं इसलिए मैंने करीब से पत्रकारों का कार्य देखा है जो वास्तव में बहुत जोखिम भरा होता है। चौधरी सवित मलिक ने पत्रकारों से वादा करते हुए कहा कि वे किसी भी समस्या अथवा अड़चन आने पर पत्रकार मित्रों के साथ हमेशा तत्पर रहेंगे। श्री मलिक व उनकी टीम ने पत्रकारों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया उन्होंने सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह वह पटका पहनाकर सभी का सम्मान किया।


इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे उनका किसान संगठन हमेशा पत्रकारों के साथ रहेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कंवरपाल सिंह, भूदेव शर्मा, योगेश शर्मा राज, इंद्रपाल सिंह पांचाल, जितेंद्र भारद्वाज, सचिन शर्मा, दीपक शर्मा, रामवीर राठी, रवि सुलानिया, अमित तरार, दीपक शर्मा, अमित शर्मा, पंकज मलिक,पंकज प्रजापति, पंकज वालिया, राहुल राणा शाहनवाज राणा श्रवण शर्मा दीपक वर्मा गौरव तोमर सूरज चौधरी के अलावा किसान यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।