बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली, नगर में हुआ जलभराव

भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो

शामली। गर्मी के चलते जहां कई दिनों से लोग परेशान हो रहे थे वही अपेक्षित बारिश होने से लोगों ने राहत महसूस की है लेकिन नगर के चारों तरफ सड़कों पर जलभराव होने से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। काफी दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा था और काफी दिनों से बारिश की अपेक्षा की जा रही थी प्रतिदिन विभिन्न समाचार माध्यमों से मानसून आने के संकेत मिल रहे थे उसी के परिणाम स्वरूप आज घनघोर बारिश होने से लोगों ने गर्मी से हल्की राहत महसूस की है लेकिन नगर के विभिन्न नालों की ठीक से सफाई ना होने के कारण बारिश के पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाई और शहर की विभिन्न सड़कों पर बरसात के पानी का तालाब सा भर गया वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया कुछ लोगों के वाहन बीच पानी में ही फंस गए।




नगर की टंकी रोड, माजरा रोड, मिल रोड, नेहरू मार्केट सहित नगर की कई कालोनियों व सड़कों पर बरसात का पानी लबालब भर गया हालात इतने खराब थे की लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया। लगभग 11:00 बजे शुरू हुई बारिश लगातार जारी है लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की । वही अपने कार्यों के लिए निकलने वाले लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा जो लोग निकल चुके थे वे तालाब बनी सड़कों पर वहान सहित फसे दिखाई दिए। नगर के नालों की नगर पालिका परिषद द्वारा अपेक्षित सफाई न कराए जाने से भी पानी सड़कों पर भर गया। विभिन्न परेशानियों के बावजूद इंद्र देव की कृपा से बारिश के चलते लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।