नगर पंचायत झिंझाना ने चलाया कस्बे में सैनिटाइजर अभियान

भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो

 झिंझाना। नगर पंचायत द्वारा कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में सैनिटाइजर अभियान चला गया। नगर पंचायत के मोहल्ला नीला रोजा शाह मुबारक शेखों मैदान पीर जादगान, मोहलला  माजरा सैदमीर आदि में ट्रैक्टर आदि से सैनिटाइजर का छिड़काव घर-घर किया गया गली मोहल्लों में भी कर्मचारियों ने सैनिटाइजर का छिड़काव किया। नगर पंचायत झिंझाना व नगर पंचायत ऊन के अधिशासी अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया की लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए इस अभियान को सप्ताह में अलग-अलग दिन अलग-अलग मोहल्ले में चला


जाता है जिससे कोरोनावायरस प्रभावी ना हो सके। श्री सिंह ने बताया की यही स्थिति नगर पंचायत ऊन में भी प्रतिदिन सैनिटाइजर छिड़काव की रहती है। झिंझाना कस्बे में सफाई कर्मी विकास कुमार, आशु व सुभाष ड्राइवर इस अभियान को गति देते हैं। अधिशासी अधिकारी श्री सिंह ने बताया की सैनिटाइजर के छिड़काव से दोनों कस्बों में बहुत अच्छी स्थिति है तथा कोरोनावायरस को रोकने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि कस्बे में साफ-सफाई का भी प्रतिदिन विशेष ध्यान रखा जाता है।