मुजफ्फरनगर / शामली । जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर के पूर्व सभापति वीरेंद्र सिंह दूल्हेरा का ब्रेन हेमरेज के चलते आकस्मिक दुखद निधन हो गया है। वीरेंद्र सिंह शाहपुर क्षेत्र के गांव दूल्हेरा के प्रमुख किसान थे स्वर्गीय श्री सिंह 1 अप्रैल को प्रातः नित्य कर्म के उपरांत स्वयं को अस्वस्थ महसूस करने लगे जिन्हें परिजन शाहपुर चिकित्सक के यहां ले गए लेकिन आराम ना होने की वजह से उन्हें पहले मुजफ्फरनगर तथा बाद में मेरठ ले गयेे। 2 दिन तक उपचार के चलते वे कोमा में पहुंच गए लेकिन 3 तारीख को प्रातः उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही गांव व आसपास
के लोग उनके आवास पर पहुंच गए वीरेंद्र सिंह सरल स्वभाव के प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी थे । श्री सिंह के निधन से गांव व आसपास के राजनीतिक लोग एकत्रित हो गए पूरे गांव में शोक की लहर है व उनके आवास पर उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा रहा।वीरेंद्र सिंह जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर के चेयरमैन व सहकारी संघ शाहपुर के भी सभापति रहे हैं स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह के छोटे बेटे अरविंद कुमार निवर्तमान ग्राम प्रधान है उनके बड़े भाई विजेंद्र सिंह दो बार गांव के प्रधान रह चुके हैं चार भाइयों में वीरेंद्र सिंह तीसरे नंबर के थे स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह के निधन से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है वीरेंद्र सिंह के निधन पर भू गरिमा टाइम्स परिवार गहरा दुख व्यक्त करता है तथा भगवान से प्रार्थना करता है कि स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह की आत्मा को शांति दे व उनके परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की सहन शक्ति प्रदान करें।