लोक कल्याणकारी है केंद्रीय बजट हर वर्ग का रखा गया है ध्यान : अजीत पाल "

भाजपा की रीढ़ है किसान" किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करती है भाजपा : सुरेश राणा

भूदेव शर्मा

शामली। जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत पाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट समाज के हर वर्ग के लिए लाभदायक है इस बजट में किसानों मजदूरों का विशेष ध्यान रखा गया है। मंत्री आज मुंडेट स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित जिला संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाकर देश को विकसित किया जा रहा है। श्री पाल ने कहा की कोरोना वायरस के दौरान सभी वर्गो का ध्यान रखा गया व इस बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए देश में ही कोरोना वायरस वैक्सीन विकसित की गई जिसका लाभ देश के अतिरिक्त अन्य देशों को भी मिल रहा है।

 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट को ऐतिहासिक बताते हुए श्री पाल ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। लॉकडाउन के दौरान सरकार ने सभी उचित व्यवस्थाएं गरीब मजदूरों के लिए खाने पीने की व्यवस्था सुचारू रूप से की जिसकी चहू और सराहना की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोक डाउन के दौरान की गई व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए अजीत पाल ने कहा की पूरे प्रदेश के ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से आए मजदूरों की भी खाने पीने व रहने की व्यवस्था योगी सरकार ने की। भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर पार्टी द्वारा किए गए कार्यों व बजट में दी गई सुविधाओं की जानकारी दें। संगोष्ठी में प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया की वे केंद्रीय बजट में दी गई विशेषताओं व उपलब्धियों का आपस में चर्चा करने के अलावा लोगों को जागरूक करें। श्री राणा ने कहां की पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा हुआ है जनपद शामली में 3 हाईवे विकसित हो रहे हैं अप्रत्यक्ष रूप से किसानों के आंदोलन पर बोलते हुए श्री राणा ने कहा कि वह भी किसान है वह किसानों के हितों को समझते हैं लेकिन केंद्रीय बजट में किसानों के लिए सुविधाएं देने के अलावा जो कृषि कानून बनाए गए हैं वह भी किसानों के हित में है लेकिन कुछ लोग किसान वर्ग को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। प्रदेश में बन रही सड़कों के निर्माण के दौरान कुछ लोगों द्वारा अड़चन पैदा करने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की यदि किसी किसान को कोई परेशानी होती है तो वह अपना पक्ष रख सकता है लेकिन सड़क के बनने में कोई व्यवधान पैदा नहीं करना चाहिए। सड़कों के निर्माण में यदि किसी प्रकार की सामग्री में कोई कमी है तो उसकी शिकायत की जानी चाहिए उसको ठीक करा जा सकता है अनावश्यक व्यवधान करना किसी के लिए भी उचित नहीं है। गन्ना मंत्री श्री राणा ने कहा की कृषि बिलों में एमएसपी खत्म करने की कोई चर्चा नहीं है एमएसपी जोकि तयो रहेगी। श्री राणा ने कहा वे भी किसान हैं इन कृषि बिलों में किसानों की 1 इंच जगह भी नहीं जाएगी। भाजपा की रीढ है किसान। इसलिए किसानों का भाजपा विशेष ध्यान रखती है। श्री राणा ने विपक्षी दलों पर वार करते हुए कहा की किसान आंदोलन में एक अच्छी बात है कि किसानों ने विपक्षी दलों को अपना मंच साझा नहीं करने दिया। कैराना के सांसद प्रदीप चौधरी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि यह बजट ऐतिहासिक है इस बजट से देश विकसित होगा और आगे बढ़ेगा कोरोना कॉल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश ने कोरोना वायरस खत्म करने के लिए दवाई विकसित करके अन्य देशों में भी इसकी आपूर्ति की है जिससे हमारे देश का नाम गर्व के साथ आगे बढ़ा है प्रदीप चौधरी ने कहा हमारे देश के लोग बहुत भाग्यशाली है जो यह बीमारी आगे नहीं बढ़ने दी गई। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लॉकडाउन लगाकर देशवासियों को सुरक्षित रहने का मौका दिया है। शामली के विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट बेहतरीन व सभी वर्गों के लिए लाभप्रद है उन्होंने कहा की इस बजट में सभी सुविधाएं दी गई हैं किसान मजदूर व्यापारी वर्ग के लिए इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है। विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचनाओं को केवल भ्रम फैलाने वाली बताया। उधर पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री अजीत पाल सांसद प्रदीप चौधरी व विधायक तेजेंद्र निरवाल ने बजट को लोक कल्याणकारी बताया दिल्ली में किसानों द्वारा दिए जा रहे कृषि कानूनों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री श्री पाल ने कहा कि किसानों को तीन चार साल कृषि कानून को देखना चाहिए फिर भी सरकार पूछ रही है कि यदि कोई कमी उन्हें दिखाई देती है तो उसे बताएं उसे ठीक किया जाएगा लेकिन किसानों की ओर से ऐसी कोई कमी लिखकर नहीं बताई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों व मजदूरों का विशेष ध्यान रख रही है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र तोमर, जसवंत सैनी, रामजीलाल कश्यप, अजय सिंघल, अनिल चौहान, हरबीर मलिक, पुनीत द्विवेदी, देवाशीष वर्मा, दामोदर सैनी, अनुज राणा, आदि उपस्थित थे।