पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पार्क में किया गया हर्बल पौधों का वृक्षारोपण

भू गरिमा टाइम्स


शामली ।सार्वजनिक निर्माण विभाग शामली के द्वारा हर्बल वृक्षारोपण किया गया। शासन के आदेश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर रविंद्र सिंह ने हर्बल वृक्षारोपण का उद्घाटन 1 पौधा लगाकर किया। हर्बल पौधों का वृक्षारोपण करते हुए श्री सिंह ने कहा की सभी लोगों को एवं कर्मचारियों को हर्बल पार्क बनाने के लिए इसमें रुचि लेनी चाहिए।



अधिशासी अभियंता रविंद्र सिंह व सहायक अभियंता वीके जैन वीके मित्तल अवर अभियंता पवन कुमार दीप्तेश तोमर शुभांशु मोहन अनुराग तिवारी ने वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पीडब्ल्यूडी के पार्क में जिन पौधों को  लगाया गया उनमें लॉन्ग, तेजपत्ता ,लेमन ग्रास,अर्जुन ,आंवला आदि लगाए गए।