श्रद्धा पूर्वक मनाया गया महा अष्टमी व राम नवमी का पर्व

भू गरिमा टाइम्स


शामली। शारदीय नवरात्रों के परायण के उपरांत आज महा अष्टमी का पर्व श्रद्धालु भक्तों ने बड़े उत्साह पूर्वक अपने अपने घरों में मनाया। लेकिन कुछ श्रद्धालु भक्तगण मंदिरों के कपाट बंद होने के बावजूद मां भगवती के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए देवी मंदिरों के बंद गेट के बाहर ही पूजा अर्चना करते हुए देखे गए।



प्रशासन द्वारा मंदिरों के कपाट बंद करने के निर्देशों के बावजूद आज श्रद्धालु महिलाएं पुरुष व बच्चे मंदिरों के गेट पर ही पूजा अर्चना करते रहे पुलिस मौके पर मौजूद रही। लेकिन श्रद्धालु भक्तगण पूजा करते नजर आए। महाष्टमी का यह त्योहार श्रद्धालु भक्तों ने श्रद्धा के साथ मनाया। महाष्टमीऔर नवमी का पर्व आज धूमधाम से मनाया गया। सब्जी मंडी स्थित आटठे वाले मंदिर के कपाट बंद होने के बावजूद श्रद्धालु महिलाएं गेट के बाहर ही श्रद्धा से पूजा करती हुई नजर आई गेट के बाहर पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहे लेकिन श्रद्धालु भक्तगण मां भगवती की पूजा अर्चना करने में मग्न रहे।