भूदेव शर्मा
शामली। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव राजनीतिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है इसलिए मैं भविष्य में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा। जनपद शामली में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव के समय मुझे कई राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त था। इसलिए सभी सहयोगी मित्रों की बात सुनने में व उनके कार्यों को अंजाम देने के लिए प्रयासरत रहा। जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती संतोष देवी के पति व भाजपा नेता प्रसन्न चौधरी ने अपने कार्यालय पर एक विशेष भेंट के दौरान उपरोक्त विचार व्यक्त किये। प्रसन्न चौधरी ने कहा कि उन्हें जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव के समय बसपा भाजपा रालोद व अन्य राजनीतिक दलों के जिला पंचायत सदस्यों का सहयोग मिला था इसीलिए उनकी पत्नी श्रीमती संतोष देवी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को भारी मतों से जीत पाई थी। लेकिन अब मैं इस पद के लिए भविष्य में चुनाव नहीं लड़ूंगा ।
भविष्य में जो भी भाजपा प्रत्याशी जिला पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेगा उसका समर्थन वे भरपूर रूप से करेंगे। चौधरी ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा की जिला पंचायत के अधिकतर कार्य ग्रामीण अंचल से जुड़े होते हैं किसी न किसी बात पर कुछ लोगों की नाराजगी भी होती है विकास कार्य करते समय कुछ परेशानियां भी फेस करनी होती है। इसलिए उनका मन किसी भी कीमत पर भविष्य में होने वाले जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का नहीं है। वे भाजपा से जुड़े हैं और भाजपा के ही प्रत्याशी को भविष्य में उनका सहयोग रहेगा। प्रसन्न चौधरी ने कहा की भविष्य में उनकी पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसका भी पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।