मुख्यमंत्री का आदेश, रविवार 2 अगस्त को खुलेगी मिठाई की दुकानें

भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो


शामली। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए 1 दिन पहले यानी रविवार 2 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सभी मिष्ठान की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है। इससे मिष्ठान की दुकानों के मालिकों में हर्ष की लहर है। भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन को 3 अगस्त को मनाया जाएगा। इसलिए एक दिन पहले ही मिष्ठान की दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है।



प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व मुजफ्फरनगर के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के अथक प्रयासों व अनुरोध को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की है। माननीय मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के मिष्ठान विक्रेताओं में खुशी की लहर है। क्योंकि मिष्ठान विक्रेता रक्षाबंधन से 1 दिन पूर्व अपनी संपूर्ण तैयारी रक्षाबंधन को दृष्टिगत रखते हुए कर सकेंगे भाई बहनों ने भी इस घोषणा का दिल से स्वागत किया है। रविवार को मिष्ठान विक्रेता सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मिठाई की दुकान खोल सकेंगे।