भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो
शामली/कैराना। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी एवं कटान की रोकथाम हेतु चलाये गए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण मे आज थाना कैराना पुलिस को जहांनपुरा रोड स्थित पुराने कमेले में प्रतिबंधित पशु के कटान की सूचना मिली । इस सूचना पर थाना कैराना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए , जहांनपुरा रोड निकट पुराना कमेला मुकर्रम के मकान पर दबिश देते हुए 03 गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस ने मौके से 03 कुन्टल प्रतिबंधित पशु मांस, पशु अवशेष एवं कटान के उपकरण भी बरामद होने की जानकारी दी है । पुलिस ने बताया कि इनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा । पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है । पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है । पकड़े गए आरोपियों में मुकर्रम पुत्र याकूब उर्फ मुल्ला पाटिल मोहल्ला छड़ीयान कैराना , मुन्तियाज पुत्र फैयाज निवासी मोहल्ला छड़ीयान कैराना , मुर्सलीन पुत्र मुन्तियाज निवासी मौहल्ला छड़ियान कस्बा व थाना कैराना के नाम शामिल है जबकि वसीम पुत्र याकूब फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से तीन कुंटल प्रतिबंधित पशु मांस एवं अवशेष व छुरी व अन्य सामान बरामद किया हैं। पुलिस टीम में कैराना प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा उप निरीक्षक अजय कसाना उप निरीक्षक अंजू कुमारी व हेड कांस्टेबल कामिल अरुण कुमार व महिला कांस्टेबल पारुल शामिल थी।