शामली में दो कुख्यात ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार ,500000 की अफीम बरामद
* पुलिस टीम को ₹10000 के पुरस्कार की घोषणा

भू गरिमा टाइ
म्स ब्यूरो

शामली । पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कैराना पुलिस ने दो कुख्यात ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान गश्त करते हुए पटेट बंदे पर मोटरसाइकिल से जाते हुए दो लोगों को रुकने का इशारा करते हुए किया तो मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों ने भागने का प्रयास किया पुलिस ने संदेह व्यक्त करते हुए घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लियाशामली द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों की  तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में कैराना पुलिस द्वारा लॉकडाउन का अनुपालन कराये जाने के दौरान गस्त में पठेड़ बंदे पर मोटरसाइकिल से जाते दो व्यक्तियों को टोकते हुए रुकने का इशारा किया गया, जिस पर दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, संदेह पर दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर मौके पर ही मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।



पुलिस ने पकड़े गए दोनों लोगों के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अफीम व 135 ग्राम प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल एच आर 06 एपी 2770 बरामद की है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं मेंमामला दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई कर रही है पकड़े गए अभियुक्तों ने बरामदअफीम नशीली गोलियां हरियाणा से लाना बताया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त छोटी छोटी पुड़िया में इन्हें बेचने का काम करते थे।



अभियुक्तगण से की गई पूछताछ में बरामद अफीम एवं नशीली गोलियां हरियाणा से लेकर आना बताया गया है , जिनकी बिक्री अभियुक्तगण द्वारा छोटी छोटी पुड़ियाओ में किया जाना बताया गया है । विस्तृत पूछताछ जारी है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्रित की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी करने में जुटी हुई है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम फुरकान पुत्र यामीन निवासी ग्राम जी जोला व इरशाद उर्फ काला पुत्र जिंदा निवासी गांव तिसंग थाना झिंझाना जनपद शामली बताया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैराना यशपाल धामा एस आई नरेश कुमार व अजय कसाना हेड कांस्टेबल भूपेंद्र हेड कांस्टेबल संजीव व कांस्टेबल विकास कुमार शहजाद वह प्रेम चौधरी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस टीम को ₹10000 का इनाम देने की घोषणा की है।