जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किया "हारेगा कोरोना जीतेगा इंडिया" गीत को लॉन्च
भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो

शामली । जिलाधिकारी जसजीत कौर के द्वारा "हारेगा कोरोना जीतेगा इंडिया, मान भी जाओ ना" गीत को लॉन्च किया गया जो Gvs music lover यूट्यूब चैनल" पर रिलीज हुआ है। जिसको शामली निवासी गायक गोविंद कौशिक ने अपनी मधुर आवाज में गाया है इस गीत को समाजसेवी विजय कौशिक ने प्रोड्यूस किया है एवम राजाजी एंटरटेनमेंट एवं असिस्टेंट डायरेक्टर शैंकी अग्रवाल ने निर्देशित किया है। गायक गोविंद कौशिक ने बताया कि जिलाधिकारी की प्रेरणा से ही हमने इस गीत का निर्माण किया है, जिसमे आज के इस महामारी संकट के समय मे हमे किस-किस प्रकार की सावधानियों का ध्यान रखते हुए हिम्मत से काम लेना है ये बताया गया है।



जिलाधिकारी  ने इस गीत की प्रशंसा करते हुये आज इसका विमोचन किया। यूट्यूब पर कोई भी व्यक्ति "हारेगा कोरोना जीतेगा इंडिया Maan bhi jao na "  सर्च करके ये गीत सुन सकते हैं।