भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो
दिल्ली। रात के अंधेरे और दिन के उजाले में जुगाड़ का रिक्शा चलाते हुए चलाते हुए एक मजदूर परिवार ने करीब 600 किलोमीटर का सफर 5 दिन और 5 रातों में तय किया. तब जाकर परिवार अपने घर वापस पहुंच पाया. मजदूर ने अपनी पत्नी, तीन बच्चों के साथ घर-गृहस्थी का पूरा सामान जुगाड़ कर रिक्शे पर रखा था. इस मजदूर ने कभी सोचा भी नहीं था कि उसे इस तरह कभी रिक्शा लेकर महानगरों की दौड़ती-भागती जिंदगी से वापस सन्नाटे में पसरे अपने गांव लौटना होगा.
मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के हरपालपुर में रहने वाला शख्स रात के अंधेरे में बीवी-बच्चों और घर-गृहस्थी का सामान रखकर रिक्शा चलाता हुआ दिल्ली से मजबूर होकर अपने गांव वापस पहुंचा है.