6 सौ किमी का सफर तय कर परिवार संग मजदूर पहुंचा घर
भू गरिमा टाइम्स ब्यूरो

दिल्ली। रात के अंधेरे और दिन के उजाले में जुगाड़ का रिक्शा चलाते हुए चलाते हुए एक मजदूर परिवार ने करीब 600 किलोमीटर का सफर 5 दिन और 5 रातों में तय किया. तब जाकर परिवार अपने घर वापस पहुंच पाया. मजदूर ने अपनी पत्नी, तीन बच्चों के साथ घर-गृहस्थी का पूरा सामान जुगाड़ कर रिक्शे पर रखा था. इस मजदूर ने कभी सोचा भी नहीं था कि उसे इस तरह कभी रिक्शा लेकर महानगरों की दौड़ती-भागती जिंदगी से वापस सन्नाटे में पसरे अपने गांव लौटना होगा.



मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के हरपालपुर में रहने वाला शख्स रात के अंधेरे में बीवी-बच्चों और घर-गृहस्थी का सामान रखकर रिक्शा चलाता हुआ दिल्ली से मजबूर होकर अपने गांव वापस पहुंचा है.