आगामी धरने की रणनीति को लेकर भारतीय किसान यूनियन बैठक संपन्न
मुजफ्फरनगर 4 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार
आने वाली 21 दिसंबर में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना होने जा रहा है राकेश टिकैत जी की तरफ से किसानों की समस्याएं रखी जाएंगी उस विषय में इमरान कुरेशी और राकेश टिकैत जी कुछ वार्ता करते हुए राकेश जी के आवास पर
बैठक में मौजूद रहे लोगों में ग्राम अध्यक्ष मोहम्मद इमरान जोली अध्यक्ष दिलशाद उर्फ पप्पू हाजी कामिल आबिद कुरैशी यासीन कुरेशी शाहनवाज कुरेशी फुरकान कुरेशी एहतेशाम जीशान रिजवान आदि मौजूद रहे